कलावती पब्लिक स्कूल, भन्दर में सत्र 2023-24 के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का दिनाँक 25 फरवरी 2024 को भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय अध्यक्ष श्री नटवर लाल बोहरा अथिति महोदय श्री भँवर लाल बोहरा, श्री विपुल प्रिय दवे, श्रीमती अंकिता बोहरा दवे, श्री नीलेश कुमार जोशी, श्री चंद्रशेखर त्रिवेदी के द्वारा माँ सरस्वती के पूजन के द्वारा किया गया। विद्यालय के बच्चो द्वारा कक्षावार शानदार नृत्यों का प्रदर्शन किया गया । बच्चो को विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपने शानदार प्रदर्शन पर प्रथम और द्वितीय स्थान आने पर मैडल, मोमेंटो, सर्टिफिकेट आदि से पुरस्कृत किया गया। अंत मे भामाशाह द्वारा मिष्ठान, पेन, कॉपी आदि का वितरण किया गया। अभी आगन्तु अभिभावकों, गाँव के लोगो ने कार्यक्रम का आनंद लिया। अंत मे प्रधानाध्यापक महोदय श्री पुरण बोहरा के द्वारा कार्यक्रम समापन की घोषणा के साथ कार्यक्रम का विराम दिया गया।
कलावती पब्लिक स्कूल, भन्दर (पाली)
मैन बस स्टॉप गाँव-भन्दर, तहसील-बाली,जिला-पाली (राजस्थान) 306504